औरंगाबाद, जनवरी 7 -- रफीगंज प्रखंड से विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने जनता के कार्यों के निपटारे और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तीन लोगों को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक द्वारा जारी पत्र के अनुसार कासमा थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी विनोद कुमार सिंह, अहमदपुर निवासी भोला चौधरी और नीमा वाजीत गांव के उमेश पासवान को नगर पंचायत, बाल विकास परियोजना, विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की देखरेख एवं निगरानी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और उन्हें इसे जमीन पर लागू करने का दायित्व दिया गया है। भोला चौधरी ने कहा कि रफीगंज में भ्रष्टाचार मुक्त जनता की सेवा सुनिश्चित की जाएगी और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उमेश पास...