औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- रफीगंज के कासमा पथ स्थित मियां-बिगहा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गुरुआ थाना क्षेत्र के नोडिहा गांव निवासी सुरेश पासवान के 24 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के परिजन संजीत कुमार ने बताया कि डब्लू कुमार गया से अपने घर टोटो से लौट रहे थे। मियां-बिगहा मोड़ के पास टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गिरकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...