औरंगाबाद, जून 30 -- रफीगंज में सोमवार को हुई तेज बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। कई गलियों और नालियों में पानी भर गया। कासमा रोड, नुनिया टिल्हा, ललिता सिनेमा हॉल और वार्ड नंबर 8 के धर्मशाला के पीछे जलजमाव की स्थिति गंभीर रही। कई घरों में नाले का पानी घुस गया। नाले पर अतिक्रमण के कारण पानी का बहाव रुका हुआ है। नाले की सफाई तो हुई, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। पुराने नाले शहर की बढ़ती आबादी के लिए नाकाम साबित हो रहे हैं। इससे जल निकासी की समस्या बनी हुई है। शाम के समय लोग रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए भी घरों से नहीं निकल सके। दर्जनों लोग जलजमाव के कारण घरों में कैद हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधे घंटे की बारिश ने ही सड़कों और घरों में रहना मुश्किल कर दिया। वार्ड 8 और 16 के निवासी जलजमाव से सबसे ज्यादा परेशान हैं। प्रदीप चौहान, स...