औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- रफीगंज के चरकावां और गोरडीहा पंचायत में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान चलाया गया। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय विश्वकर्मा और कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मधुकर लाल कुशवाहा ने बताया कि अभियान के दौरान सैकड़ों महिला और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक जदयू की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों से केंद्र और बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और उनके प्रचार प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सरपंच उदय कुमार, चरकावां पंचायत के पूर्व मुखिया भोला चौधरी, गोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, डॉ शंकर यादव, केदार प्रसाद दांगी, अरविंद चौधरी, संजीत सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...