औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- रफीगंज शहर के आरबीआर खेल मैदान के पास ठकुरार रोड पर पानी टंकी के पास आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रथम पक्ष के कुंदन कुमार ने बाबूगंज निवासी नीतीश कुमार, चरकावां निचलीडीह निवासी सुजीत कुमार उर्फ बाबू और बाबूगंज के डॉ मिथिलेश कुमार को आरोपी बनाया। उन्होंने बताया कि पानी प्लांट के पास घात लगाए हुए ये लोग बैठे थे। रास्ते में जाने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के डॉ मिथिलेश कुमार ने कुंदन कुमार, चंदन कुमार और रिशु कुमार को आरोपी बताया। उनका कहना है कि पानी टंकी के पास अकेले होने पर उनसे मारपीट की गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी...