औरंगाबाद, जून 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के नईकी गांव में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में पुष्पा देवी, सुनेश दास, सुरुचि कुमारी, धनंजय कुमार और सुनील कुमार शामिल हैं। सुनील ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उन पर हमला कर दिया गया। सभी घायलों को 112 पुलिस ने रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों को सिर में चोट आई है लेकिन सभी की हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...