औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- रफीगंज के चित्रसारी गांव में खलिहान में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय थाना को दी। आसपास के लोगों ने मोटर पंप और बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज होने के कारण फसल बचाई नहीं जा सकी। किसान कृष्ण यादव ने बताया कि आग में लगभग चार बीघा फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना से किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...