औरंगाबाद, जुलाई 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड की गोरडीहा और दूगूल ग्राम पंचायत में आज पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान होगा। गोरडीहा में सरपंच और दूगूल में वार्ड सदस्य के पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। गोरडीहा पंचायत के लिए 14 मतदान केंद्र और दूगूल पंचायत के लिए एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और मंगलवार शाम को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया। निर्वाचन अधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही, मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...