झांसी, जुलाई 3 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर में सुखनई नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे रिपटा के ऊपर से पानी बहने लगा। वहीं कचरा उठाने गए दो बच्चे वहां फंस गए। नगर पंचायत की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी आ गई। रानीपुर के देवरी सिंहपुरा इलाके में सुखनई नदी पर रिपटा बना है। यहां एक किशोरी व एक बच्चा कचरा उठाने गए थे। तभी अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे वह लोग वहां फंस गए और घबराने लगा। इसी बीच लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया और वहीं रोक दिया। तभी नगर पंचायत रानीपुर की टीम जेसीबी के साथ पहुंची। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चे निकलने का प्रयास किया। हालांकि कुछ देर बाद कर्मचारियों को निकाल लिया। सकुशल उनके घर वालों की सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...