लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से दुधवा से सटी सुहेली नदी उफना गई हैं और सुहेली नदी की बाढ़ का पानी चंबरबोझ रपटा पुल पर चलने लगा है। जिससे होने वाले बाढ़ के खतरे को महसूस कर ग्रामीण भयभीत हैं। हालांकि अभी बाढ़ जैसा कोई खतरा तो नहीं है लेकिन पुल से गुजरने में लोगों को परेशानियां हो रही हैं। पलिया तहसील क्षेत्र के बंशीनगर के गांव चंबरबोझ में रपटा पुल पर पानी चलने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के दौरान सुहेली नदी से उफनाता हुआ रपटा पुल पर चलने लगा है। जिससे गांव और फार्मों को जाने के लिए इस पुल का सहारा लेने वाले ग्रामीणों के सामने समस्या आ गई है। तमाम ग्रामीण इस रपटा पुल से होकर गुजरते हैं। पानी को बढ़ते देख गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने का डर से लोग भयभीत भी हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रपटा पुल पर जब ज्या...