आगरा, सितम्बर 12 -- सिविल एंक्लेव के रन-वे के निर्माण में 286 पेड़ों की बाधा अभी तक दूर नहीं हो पाई है। इन पेड़ों को काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति आवश्यक है। क्लीयरेंस न मिलन पाने के कारण रन-वे निर्माण का टेंडर नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को न्यू सिविल एंक्लेव परियोजना कार्य में आ रही स्थानीय बाधाओं के निस्तारण के लिए शुक्रवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगरा हवाई अड्डा प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट ने इस परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के विकास में लगभग 286 पेड़ बाधा बन रहे हैं, इन्हें हटाए जाने की अनुमति के संबंध में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है, जल्द अनुमति लेने हेतु फालोअप किया जाए। इस पर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को इस प्रकरण का फालोअप लेने एवं अग्...