हाथरस, अक्टूबर 30 -- हाथरस। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के आयोजन को लेकर आज रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें हमारे देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को संरक्षित और सशक्त करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ करने के उद्धेश्य से पूरे देश में इन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा। सुबह 08.00 बजे से डीआरबी तिराहा से एमजी पोलिटैक्नीक कॉलेज आगरा रोड जनपद हाथरस तक रहेगा। जिसमें हाथरस शहर के सभी उच्चाधिकारी व सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जायेगा। जिसमें काफी भीड भाड होने की सम्भावना है । इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये आज सुबह 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। - जलेसर रोड से आने वाले बडे व मध्यम वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतय प्रतिबन्ध...