बिजनौर, नवम्बर 20 -- बिजनौर। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को नूरपुर रोड स्थित रूटस इंटर कॉलेज में नशा मुक्त विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रन फॉर हेल्थ मिशन के अंतर्गत रेस प्रतियोगिताएं हुईं, विभाग मंत्री मनोज शर्मा ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ संजीव राठी व संचालन उप प्रधानाचार्य रुचि शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक रॉकी नायक जिला विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल, हिमांशु समेत सभी उपस्थित रहे। दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्रों को बजरंग दल की ओर से शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...