झांसी, नवम्बर 20 -- रानी लक्ष्मीबाई के शहर में उनकी सहेली झलकारी बाई की जयंती धूम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वीरांगना झलकारी बाई प्रतिभा प्रोत्साहन फाउंडेशन, जिला एकीकरण समिति एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के के बैनर तले कार्यक्रम होंगे। वीरांगना झलकारी बाई मिनी मैराथन पुरुष वर्ग एवं रन फार वीरांगना का आयोजन 22 नवंबर को किया जा रहा है। फाउंडेशन के संयोजक अनूप कुमार वर्मा, आयोजन सचिव हरविंद कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि 21 नवंबर को शाम 5:30 बजे वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थल पर दीपांजलि कार्यक्रम किया जाएगा। मिनी मैराथन में प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों के भी प्रतिभागी भाग लेने के लिए आ रहे हैं। मिनी मैराथन एवं रन फार वीरांगना का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम द्वारा प्रात: 6 बजे झलकारी बाई पार्क किला रोड से किया जाएगा। इस दौरान ...