पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता के निमित्त शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर रन फॉर लोकतंत्र का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें काफी संख्या में युवा, छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया और शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर शपथ लिया। मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता चलाया है। सहसंयोजक डॉ निखिल कुमार और जिला संयोजक दीपक चौधरी ने भी सभी मतदाताओं से अपना मत का सही प्रयोग और लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...