रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष निदेशालय, राज्य योग केंद्र की ओर से योग सप्ताह की शुरुआत रविवार को की गई। पहले दिन रन फॉर योग हुआ, जिसकी शुरुआत राज्य योग केंद्र से हुई। इस अवसर पर सीमा उदय पुरी, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ अशोक पासवान, डॉ फजुलुस शमी, डॉ उमेश चन्द्र भास्कर ने भी रैली में हिस्सा लिया। रैली राज्य केंद्र से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए श्रीराम मंदिर, सेंट जेवियर कॉलेज, मिशन चौक से होते हुए प्लाजा चौक से वापस राज्य योग केंद्र में समाप्त हुई। इसका संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी ने किया। इसमें लगभग 250 लोगों ने भाग लिया। सप्ताह के अन्य दिनों में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, योग सत्र के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन राज्य केंद्र में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...