हल्द्वानी, जून 12 -- -जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। योग विभाग और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने तहसील परिसर से बागेश्वर स्टेडियम तक दौड़ लगाई। दौड़ के माध्यम से युवाओं ने योग और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक किया और यह संदेश दिया कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनाना आवश्यक है। दौड़ के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा ग...