चम्पावत, जून 15 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के तहत जनपद में रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 जून को प्रातः 06:30 बजे से 07:30 बजे तक पुलिस लाइन से गोरलचौड़ मैदान तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस संबंध में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाईं ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और स्वस्थ भारत, स्वस्थ उत्तराखण्ड के संकल्प को साकार करने में योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...