मथुरा, नवम्बर 12 -- बलदेव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी के तहत स्कूल से बरौली तक तिरंगा रैली निकाली। इसी के साथ विद्यालय में खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ हो गया। इसका शुभारंभ विद्यालय निदेशक डॉ. अशोक सिकरवार व प्रधानाचार्या डॉ. अनीता सी सिकरवार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के खेलों का शुभारंभ हुआ। इसमें 50 मीटर स्प्रिंट, बनाना रेस, जलेबी रेस, लेमन स्पून रेस एवं रस्सा कसी आदि खेलों का बड़े धूमधाम से आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निदेशक डॉ. अशोक सिकरवार ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास में अत्य...