हरदोई, नवम्बर 1 -- हरदोई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार को नमन करने के लिए यात्रा में जन समूह उमड़ पड़ा। अम्बेडकर पार्क से मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया की अगुवाई में रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और जिलाधिकारी अनुनय झा ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। इससे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। पदयात्रा अम्बेडकर पार्क से डीएम चौराहा, अटल चौक, रोडवेज बस स्टॉप होते हुए गांधी भवन परिसर तक निकाली गई। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिको...