लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। क्षेत्र के अमीरनगर में विधायक अमन गिरी ने आयोजित होने वाली पैदल यात्रा रन फॉर यूनिटी को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय प्रधानों के साथ बैठक की। बैठक में यात्रा की रूपरेखा, तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और जनभागीदारी बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक ने बताया कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य युवाओं में एकता, सौहार्द और राष्ट्रभावना को मजबूत करना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में मौजूद प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान संदीप सिंह, पूर्व प्रधान रिंकू सिंह, प्रधान पप्पू भैया, जिला पंचायत सदस्य तोहिद खान, सच्चिदानंद शुक्ला, आत्मानंद शुक्ला, पुनीत मिश्र, प्रधान शाहिद खान, ज...