बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौह सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। बबेरू तहसील क्षेत्र के ग्राम अनवान गांव से पदयात्रा शिवाय पैलेस गुजेनी तक लगभग छह किलो मीटर की निकाली गई। समापन पर जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री रामकेश निषाद के अलावा एमएलसी जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, प्रेम नारायन, अजय सिंह पटेल, जिला महामंत्री डा. विवेकानंद गुप्ता, सुधीर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व सांसद आरके पटेल, पंकज द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख रमाकान्त पटेल, सौरभ शिवहरे, रामप्रकाश साहू, संतोष यादव आदि मौजूद रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, कोतवाल...