गढ़वा, नवम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिले के सभी थाना और ओपी अंतर्गत राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को संरक्षित और मजबूत करने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। उस दौरान सभी थाना और ओपी प्रभारी के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, जवान, स्कूली बच्चे समेत क्षेत्र के अलग-अलग समुदाय के लोगों ने इस आयोजन में अपनी प्रतिभागिता उत्साहपूर्वक निभाई। प्रतिभागियों ने इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल के बैनर तले दौड़ और मार्च किया गया ताकि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं सौहार्द का प्रतीक बना रहे। जिलास्तरीय यह आयोजन सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में किया गया। उसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, गढ़वा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गढ़वा, परिचारी प्रवर पुलिस के...