पिथौरागढ़, मार्च 8 -- धारचूला, संवाददाता। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सेना के कुमाऊं स्काउट्स मुख्यालय पर दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसमें रन फॉर फन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया। आर्मी हेलीपैड पर शुक्रवार को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) अध्यक्ष मिलिट्री स्टेशन और प्रधानाचार्य एपीएस स्वाति नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का उद्घाटन किया। इसमें 19 से 15 आयु वर्ग में मानसी अव्वल, गुंजन राणा दूसरे, आरुषि तीसरे, स्मिता चौथे और रितिका पांचवे स्थान पर रहीं। 20 से 30 आयु वर्ग में द्रौपदी पहले, पूजा देवी दूसरे, सृष्टि दानू तीसरे और सोनू बोहरा चौथे स्थान पर रहीं। अश्विनी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 30 से 40 आयु वर्ग में बंदिता दूबे पहले, अनीता चंद्र दूसरे, पूजा तीसरे, सुमन देवी चौथे स्...