चम्पावत, जनवरी 28 -- टनकपुर। टनकपुर में रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ। इस दौरान 200 से अधिक खिलाड़ियों ने नगर में जागरुकता रैली निकाली। 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रैली का आयोजन किया गया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि रैली स्टेडियम से शुरू होकर कॉलेज मार्ग, सीमेंट रोड, राजाराम चौक, चड्डा चौक, मुख्य बाजार, रोडवेज स्टेशन से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि टनकपुर में आठ से दस फरवरी तक राफ्टिंग का डेमो होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...