संभल, अक्टूबर 12 -- गुन्नौर। डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल बबराला में रविवार को रन फॉर डीएवी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के आह्वान पर महात्मा गांधी को समर्पित प्रेरणादायी पहल के रूप में संपन्न हुआ। शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ, जहां एएसपी अनुकृति शर्मा ने विद्यालय के प्राचार्य आनन्द स्वरूप सारस्वत तथा सौरभ माथुर, महाप्रबंधक यारा फर्टिलाइजर्स बबराला के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर किया। बालक वर्ग कक्षा 9 से 12 की 5 किमी दौड़ में आशीष कुमार प्रथम, सुमुख पांडेय द्वितीय और तेजस्वी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिव्या यादव प्रथम, कनिष्का द्वितीय और अनुष्का ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में हर्षित धाली, रजनीश शर्मा और धनंजय शाही ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। वहीं स्टाफ वर्ग म...