गिरडीह, नवम्बर 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार सुबह 'रन फोर झारखंड' का आयोजन किया गया। दौड़ प्रखंड कार्यालय से सरिया स्टेडियम तक लगाई गई और वापस प्रखंड कार्यालय पर समाप्त हुई। झारखंड के रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित इस दौड़ में फिटनेस जागरूकता और सामुदायिक एकता का संदेश दिया गया। बीडीओ एल एन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। मौके पर सीओ संतोष कुमार, एसडीपीओ धनंजय राम, संजय बरनवाल, तहसीन अंसारी, अजीत कुमार, फरीदुल हसन, पवन कुमार, ललित, शुभम, अरविंद, पवन मिस्त्री समेत दर्जनों ग्रामीण और अधिकारी शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...