आदित्यपुर, नवम्बर 11 -- रन फॉर झारखंड का आयोजन चांडिल, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर चांडिल प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया। विधायक सविता महतो, प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, बीडीओ तालेश्वर रविदास और सीओ प्रदीप महतो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम में आयोजित रन फॉर कार्यक्रम में विधायक सविता महतो भी दौड़ में शामिल हुईं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मौके पर विधायक ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ सामाजिक एकता को और अधिक सुदृढ़ करना है। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला सचिव राहुल वर्मा आदि मौजूद थे। फोटो नं. 01, दौड़ में शामिल विधाय...