पाकुड़, नवम्बर 10 -- झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई जनभागीदारी आधारित आयोजन निर्धारित किए गए हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 11 नवम्बर 2025 को प्रातः 6:00 बजे से "रन फॉर झारखंड" का आयोजन किया जाएगा, जो सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क, पाकुड़ से प्रारंभ होकर समाहरणालय पाकुड़ तक संपन्न होगा। इस अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थी, खेल प्रेमी, सामाजिक संस्थान तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की एकता, ऊर्जा, युवा शक्ति और गौरवपूर्ण उपलब्धियों को उजागर करना है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि रन फॉर झारखंड का आयोजन जिला प्रशासन, पाकुड़ के तत्वावधान में किय...