लातेहार, नवम्बर 10 -- लातेहार,प्रतिनिधि। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झारखंड @25 थीम पर रन फॉर झारखंड का आयोजन आज दिन मंगलवार को किया जाएगा। जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम जिला खेल स्टेडियम मैदान, लातेहार से प्रारंभ होकर बाईपास रोड, चटानी चौक होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जाएगा तथा वहीं से पुनः जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में समाप्त होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 08:00 बजे से किया जाएगा। रन फॉर झारखंड का रजिस्ट्रेशन सुबह 6 बजे से खेल स्टेडियम लातेहार में किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,कर्मी,आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी,एनएसएस एवं एनवाईके के वॉलंटियर्स, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा आम नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

हिंदी हि...