मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- सहकारिता विभाग की ओर से सोमवार को आयोजित रन फॉर को-ऑपरेशन का मंडलायुक्त अञ्जनेय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य डॉ. शेफाली सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, मुरादाबाद सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजयभान सिंह, रामपुर के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, डीआर वीर विक्रम सिंह, एआर कोऑपरेटिव अमरेंद्र कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। सुबह 7:15 बजे मंडलायुक्त ने सहकारिता के संकल्पना पर चर्चा कर दौड़ को रवाना किया। डीआर कार्यालय से निकली पैदल दौड़ कांठ रोड होते हुए प्रेम स्वीट पहुंची। यहां से जीएसटी चौराहा और फिर नगर निगम की चौड़ी रोड से होते हुए सैकड़ो की संख्या में शामिल प्रतिभागी वापस डी आर कार्यालय पहुंचे। दौड़ में प्रथम स्थान पर रहने वाले 11000 दूसरे विजेता को 7000 और तीसरे को 3000 और अन...