वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू परिसर में रविवार की सुबह नया उत्साह देखने को मिला। काशी-तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत आयोजित 'रन फॉर केटीएस 4.0' में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7:30 बजे मालवीय भवन से शुरू होकर रविदास गेट तक जाने वाली इस दौड़ ने न केवल परिसर को ऊर्जा से भर दिया, बल्कि विविधता में एकता के संदेश को भी प्रभावी रूप से प्रसारित किया। 'रन फॉर केटीएस 4.0' में प्रथम स्थान बदायूं के रहने वाले बीएचयू के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र दुष्यंत कुमार सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर भागलपुर के गुड्डू कुमार रहे। वह बीएचयू में बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सोनू निषाद तीसरे स्थान पर रहे। आरंभ में बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवान...