औरैया, अक्टूबर 31 -- औरैया, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कोतवाली से रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जेसीज चौराहा होते हुए माधव गेस्ट हाउस तक निकाली गई। रैली में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, पुलिस विभाग के जवान, पीआरडी व होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। प्रतिभागियों ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत और एकता में ही शक्ति है के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। डीएम और एसपी ने कहा कि सरदार पटेल ने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से देश की रियासतों क...