महाराजगंज, मार्च 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली कस्बे के बेथेल चिल्ड्रेन स्कूल की ओर से आगामी 9 मार्च को मैराथन इवेंट रन फन, फार एवरीवन का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली मैराथन में 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दूरी के विकल्प होंगे। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। आयोजन समिति के प्रमुख डेनियल जोशुआ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को फिटनेस व खेलों के प्रति प्रेरित करना है। इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा और इसमें करीब 300 लोग आने वाले हैं। यह मैराथन बेथेल चिल्ड्रेन स्कूल जुगाली सोनौली के कैंपस से शुरू होकर भगवानपुर चौराहा तक जाएगी। प्रतिभागी वहां से यू टर्न लेकर वापस लौटेंगे तो दस किमी पूरा हो जाएगा। ...