आरा, मई 3 -- पीरो, संवाद सूत्र। अनुमंडल के तरारी प्रखंड के रन्नी गांव में आज रविवार को मां काली और भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ की शुरुआत जलभरी के साथ होगी। सात दिवसीय अनुष्ठान 10 मई तक चलेगा। चंदा गांव स्थित बनास नदी से जल के आहरण को श्रद्धालु रन्नी गांव स्थित यज्ञ मंडप तक पहुंचेंगे। यज्ञ समिति के सदस्य अमित राय के अनुसार पांच मई को अन्नाधिवास व अग्नि प्रवेश, छह मई को फलाधिवास, सात मई को वस्त्राधिवास और आठ मई को महाभिषेक के साथ नगर भ्रमण और नौ मई को मां काली और भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। 10 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। अवध बिहारी राय, सुनील राय, अमित राय, योगेन्द्र राय और राजेश राय के अनुसार अयोध्या से आये स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, हुलासगंज से आये हरेरामाचार्य जी महाराज और द्वारिका से आये केशवानंद जी म...