रांची, नवम्बर 12 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम के तहत झारखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत डाँग की अध्यक्षता में प्रखण्ड गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अबुआ आवास योजना के 41 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 22 सहित कुल 63 लाभुकों को प्रमाण पत्र देकर गृह प्रवेश कराया गया। मौके पर जिप सदस्य बिरेन कण्डुलना सहित प्रखण्ड के कर्मियों के अलावे काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे। इस दौरान जिन लाभुकों का गृहप्रवेश कराया गया उनमें काफी हर्ष भी देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...