रांची, दिसम्बर 9 -- रनिया, प्रतिनिधि। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया सोमवार शाम रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहूटोली पहुंचे और जंगली हाथी के हमले में मारी गई 60 वर्षीय मरियम कोनगाड़ी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने मृतका के पति पुजार कोनगाड़ी को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और सरकारी मुआवजा शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात हाथी के हमले में मरियम की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद विधायक गुड़िया मनाहातू डोयंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य देवनाथ मघैया के भाई देव सिंह लोहरा के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...