रांची, मई 2 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के बोंगतेल गांव में गुरुवार की रात्रि एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। गजराज ने ग्रामीण बुधवा सिंह के कच्चे मकान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। हाथी ने घर में रखे अनाज के साथ-साथ आवश्यक घरेलू सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब बुधवा सिंह और उनके परिजन खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और मशाल जलाकर काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर भगाया गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से लगातार बढ़ रहे हाथियों के आतंक पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठ...