रांची, नवम्बर 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक में पिछले एक महीनों से प्रखंड प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। प्रखंड चौक क्षेत्र में सरकारी जमीन में लगी दुकानों को तोड़ा गया। वहीं सड़कों के दोनों किनारों पर जेसीबी मशीनों से सफाई और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसे देखते हुए प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर स्वयं दुकानदारों ने भी अपना अतिक्रमण हटा रहें हैं। अतिक्रमण होने के बाद चौड़ी सड़क पर सौदर्यीकरण दिख रहा है और वहीं ब्लॉक चौक में किसी स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का निर्माण पर विचार हो रहा है। इस पर स्थानीय लोगों से विचार विमर्श चल रहा है। अतिक्रमण हटाने का नेतृत्व स्वयं बीडीओ सह सीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...