रांची, नवम्बर 10 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड मुख्यालय में झारखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रखंड क्षेत्र में एकता एवं अखंडता को बनाये रखने को लेकर मंगलवार की सुबह सात बजे रन फ़ॉर झारखंड का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी प्रशांत डाग ने बताया कि इस दौरान प्रखंड परिसर से तुम्बुकेल घाटी तक एवं प्रखंड चौक से ग्राम हथनांदा तक रन फ़ॉर झारखंड के तहत दौड़ का आयोजन किया गया है। इस कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी प्रशांत डॉग ने प्रखंड क्षेत्र के सभी गणमान्य, प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...