रांची, जुलाई 26 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के महुवाटोली ब्लंकेल पथ पर शनिवार को बंधटोली के पास एक सीमेंट कंक्रीट मिलर वाहन पलट गया, जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि ब्लंकेल गांव में एक संवेदक द्वारा पीसीसी सड़क का ढलाई कार्य कराया जा रहा है। इसी कार्य के लिए मिलर वाहन से सीमेंट कंक्रीट का मसाला स्थल पर भेजा जा रहा था। घटना उस समय घटी जब सड़क पर गीलापन अधिक होने के कारण मिलर का पिछला हिस्सा जमीन में धंस गया और वाहन असंतुलित होकर पास के खेत में जा गिरा। सौभाग्यवश चालक को कोई चोट नहीं आई और जानमाल की क्षति नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता और जल निकासी व्यवस्था सही न होने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...