रांची, मई 13 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड क्षेत्र के रनिया-सोदे मुख्य पथ पर सोमवार दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण कई पेड़ों की डालियां टूटकर सड़क पर गिर गईं। जिससे चार पहिया वाहनों समेत राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं आम के पेड़ों से फल गिरकर बर्बाद हो गए और कुछ लोगों के कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर बिजली के तार भी गिर गए हैं। एक दिन बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जल्द सड़कों से पेड़ हटाने और बिजली बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...