रांची, अगस्त 18 -- खूंटी संवाददाता। खूंटी पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ रविवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के जिबिलोंग टोंगरी के पास से पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उग्रवादियों में रामतोलया बगीचाटोली थाना कामडारा गुमला निवासी ओझा पाहन उर्फ ओझा टोपनो उर्फ बादल तोपनो उर्फ भगत, उड़िकेल बड़काटोली रनिया निवासी जेवियर कोनगाड़ी, उड़िकेल घांसीटोली रनिया निवासी संतोष कोनगाड़ी और तोरपा थाना क्षेत्र के एरमेरे निवासी जिबनुस आइन्द उर्फ दढ़ियल उर्फ चोलल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, पांच गोली, एक कट्टा, पीएलएफआई का दो पर्चा, दो मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य सामान जब्त किया है। एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रनिया थाना क...