रांची, सितम्बर 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखण्ड के बेलसियांगढ़ बगीचा मैदान में शनिवार को अखिल भुइयाँ समाज के तत्वधान में दो दिवसीय सामाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन रनिया प्रखण्ड प्रमुख नेली डाहँगा, जिप सदस्य बिरेन कण्डुलना, समाज के खुंटी जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि नेली डाहँगा ने भुईंया समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बहुत ही अच्छा पहल है। खेल के माध्यम से आपसी एकता भाईचारे कायम होने के साथ साथ क्षेत्र के उड्डीइमान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आज खेल के माध्यम से युवा वर्ग क्षेत्र समाज एवं देश का नाम रोशन करते हुए अपना अपना करियर बना सकते हैं। इस दौरान समाज के के...