रांची, सितम्बर 29 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल रनिया ब्लॉक चौक बेलसियांगढ़ का पट सोमवार को विधिवत उद्घाटन के साथ भक्तों के लिए दर्शन हेतु खोल किया गया। इस अवसर पूजा पंडाल का पट रनिया के गणमान्य एवं बुजुर्गों एवं पूजा समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इसके बाद रनिया साप्ताहिक हाट होने के कारण भक्तों का माता दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त हेतु हुजूम उमड़ पड़ा। मौके पर थाना प्रभारी विकास जायसवाल,अध्यक्ष उज्ज्वल चौधरी, शिवजी चौधरी, रघुबीर चौधरी, राजेश कुमार, दिनेश नाग, चंदन कुमार, धनेश्वर राम, कृष्णा सिंह, कृष्णा नाग सहित पूजा समिति के सदस्य एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर प्रसाशन की ओर से शांतिपूर्ण तरीक़े से पूजा सम्पन्न हेतु पर्याप्त संख्या में पंडाल के ...