रांची, अगस्त 28 -- रनिया, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पेशम अहीरटोली गांव में 34 वर्षीय अजय गोप की गुरुवार को डोभा में डूबने से मौत हो गई। अजय गांव के बगल स्थित पोडहो डोभा में नहाने के लिए गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, अजय मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। आशंका है कि नहाने के दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, अकेले होने के कारण तत्काल उसे कोई नहीं देख पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रनिया पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...