रांची, जून 21 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के बेलसियांगढ़ सामुदायिक भवन में शनिवार को 11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रनिया भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम नाग की अगुवाई में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आज के समय में मनुष्य के लिए योग से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा गया कि योग से मनुष्य के शरीर में स्वास्थ्य, मानसिक एकाग्रता एवं मानसिक संतुलन सहित अनेक लाभ होता है। यह भारत की प्राचीन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में से एक है। इसे हर ब्यक्ति को करना चाहिए। मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...