मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) के तत्वावधान में रनिंग स्टॉफ ने गुरुवार को 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी। सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन के कू लॉबी पर कार्यरत रनिंग स्टॉफ ने भी भूखे रहकर काम किया। हड़ताल शुक्रवार की शाम तक जारी रहेगी। एआईएलआरएसए की मुजफ्फरपुर शाखा के महामंत्री झुन्नु कुमार ने बताया कि लोको पायलटों के साथ मंत्रालय का व्यवहार सौतेला हो गया है। सुरक्षित और संरक्षित परिचालन की जिम्मेदारी लोको पायलटों पर है और सरकार का व्यवहार इनके प्रति ठीक नहीं है। 15 मांगों को लेकर रेलवे बोर्ड को पहले भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर रेल मंत्रालय अब भी मांगों पर विचार नहीं करेगा तो अप्रैल में दिल्ली में जन आंदोलन किया जाएगा। ये हैं प्रम...