मोतिहारी, सितम्बर 28 -- रक्सौल, हिसं। स्थानीय रेलवे रनिंग रूम में लोको पायलट प्रमोद चौधरी (41) की मौत शुक्रवार देर रात करीब ढ़ाई बजे चोट लगने से मौत हो गयी। मृतक रेल चालक परसौनी वाजित कल्याणपुर पूर्वी चम्पारण का निवासी था। घटना की पुष्टि नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार ने की। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । एफएसएल टीम ने भी जांच की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उसके पति रात में नरकटियागंज से ट्रेन लेकर रक्सौल पहुंचे थे व रनिंग रूम में विश्राम कर रहे थे। सुबह में ट्रेन लेकर उन्हें जाना था। देर रात सोकर उठने के बाद वे बाथरूम गये। वापस लौटते बिछावान के पास अचानक फिसल कर गिर पड़े। उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी व खून अधिक निकलने से ब्रेन हेमरेज हो गया जिसस...