बेगुसराय, फरवरी 24 -- भगवानपुर। प्राथमिक सह मध्य विद्यालय संस्कृत महादेव स्थान संजात में शिक्षकों की कमी के कारण उत्क्रमित मिडिल स्कूल बनहारा उर्दू की प्रखंड शिक्षिका शालिनी प्रिया का प्रतिनियोजन किया गया था। बराबर विद्यालय नहीं आने के कारण सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने शिक्षिका के बराबर गायब रहने का आरोप लगाया। इसकी सूचना पर बीईओ सुनील कुमार राय ने विद्यालय पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। बीईओ ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक की कमी रहने के कारण विद्यालय में उनका प्रतिनयोजन किया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षिका शालिनी प्रिया का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालय में वापस भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...